Sahara Refund Resubmission 2025: दोस्तों अगर आप सहारा इंडिया में अपने पैसे लगाए हैं और कई सालों से अपने रिफंड का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं। सहारा रिफंड की राह में कई बार रुकावटें आईं लेकिन अब सरकार ने फिर से एक मौका दिया है। अगर आपका पिछला आवेदन रिजेक्ट हो गया था तो घबराने की बात नहीं सहारा रिफंड री सबमिशन 2025 के तहत आप दोबारा अप्लाई कर सकते हैं।
ये वो मौका है जो आपके फंसे हुए पैसों को वापस लाने में मदद करेगा। लेकिन सवाल ये है कि ये दोबारा आवेदन कैसे करना है। सहारा में निवेश करने वाली लाखों भाई बहन पिछले कई सालों से परेशान हैं लेकिन अब सहकारिता मंत्रालय ने री सबमिशन पोर्टल खोलकर नई उम्मीद जगाई है।
ये प्रक्रिया बहुत आसान है बस आपको अपने दस्तावेज तैयार रखने होंगे और सही तरीके से फॉलो करना होगा। तो दोस्तों आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आप स्टेप बाय स्टेप समझ सकें कि दोबारा आवेदन कैसे करना है और अपने पैसे वापस कैसे पा सकते हैं।
Sahara Refund Resubmission Overview
पोस्ट का नाम | Sahara Refund Resubmission |
योजना का नाम | सहारा रिफंड री सबमिशन |
शुरूआत | 2025 |
राशि | 50,000 तक प्रथम चरण |
लाभार्थी | सहारा निवेशक |
जरूरी काम | आधार लिंक मोबाइल |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
समय | 45 दिनों में भुगतान |
आधिकारिक वेबसाईट | यहाँ क्लिक करें |
Sahara Refund Resubmission 2025
ये लेख आपके लिए Sahara Refund Resubmission 2025 की पूरी जानकारी लेकर आया है । अगर आपने सहारा इंडिया में अपनी मेहनत की कमाई जमा की थी और रिफंड के लिए पहले आवेदन किया था लेकिन किसी वजह से आपका पैसा अभी तक नहीं मिला तो अब आपके पास दोबारा मौका है। सहारा में निवेश करने वाली लाखों बहनों और भाइयों के लिए ये काम फिर से शुरू हुई है।
अगर आपका फॉर्म पहले रिजेक्ट हो गया था तो नीचे बताए स्टेप्स फॉलो करके आप दोबारा अप्लाई कर सकते हैं। सहकारिता मंत्रालय ने CRCS सहारा रिफंड री सबमिशन पोर्टल खोला है जो उन लोगों के लिए राहत लेकर आया है जिनका पहला आवेदन रिजेक्ट हो गया था।
अगर आपने सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में 22 मार्च 2022 से पहले पैसा लगाया था और आपका फॉर्म रिजेक्ट हुआ तो अब ऑनलाइन दोबारा फॉर्म भरने का मौका है। इसके लिए अपना क्लेम रिक्वेस्ट नंबर और जरूरी दस्तावेज तैयार रखें। सहारा री सबमिशन की ये प्रक्रिया आसान है और इसे सही तरीके से करने की पूरी जानकारी इस लेख में नीचे दी गई है।
सिर्फ इन निवेशकों को मिलेगा पैसा वापस, जानिए सूची में अपना नाम कैसे देखें
Sahara Refund के लिए जरूरी पात्रता
सहारा रिफंड री सबमिशन पोर्टल सिर्फ उन लोगों के लिए है जिन्होंने सहारा इंडिया ग्रुप की सोसाइटी में अपनी मेहनत की कमाई लगाई थी और उनका रिफंड अभी तक नहीं मिला। अगर आपने पहले आवेदन किया था लेकिन गलत जानकारी या दस्तावेजों की कमी की वजह से आपका फॉर्म रिजेक्ट हो गया तो ये मौका आपके लिए है।
सहारा में पैसा जमा करने वाले नागरिकों को अब दोबारा फॉर्म भरने का चांस दिया गया है। इसके लिए आपको अपने सारे कागजात ठीक रखने होंगे और सही तरीके से अपलोड करना होगा। सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में निवेश करने वाले लोग ही इसमें शामिल हो सकते हैं। नीचे बताए स्टेप्स से आप आसानी से प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
mocrefund.crcs.gov.in Re Submission Login कैसे करें
री सबमिशन के लिए लॉगिन करने का आसान तरीका नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है जो इस प्रकार है-
- री सबमिशन लॉगिन करने के लिए आप सबसे पहले सहारा रिफंड री सबमिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए।
- अब वेबसाइट पर जाने के बाद होमपेज पर आपको री सबमिशन लॉगिन का ऑप्शन दिखेगा उस पर आप क्लिक कर दीजिए।
- इतना करने के बाद अब आप वाहन अपना क्लेम रिक्वेस्ट नंबर को भर दीजिए।
- और फिर वहाँ कैप्चा कोड को भी भरिए जो आपके स्क्रीन पर दिख रहा है।
- इसके बाद वैलिडेट बटन पर क्लिक करते ही आप लॉगिन हो जाएंगे।
सहारा निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब 5 लाख रुपए तक करें क्लेम
Sahara Refund Resubmission दोबारा कैसे करें
दोबारा आवेदन करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका इस प्रकार नीचे दिया गया है-
- Sahara Refund Resubmission के लिए आप सबसे पहले सहारा रिफंड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइए।
- और फिर वहाँ होमपेज पर लॉगिन बटन पर क्लिक कीजिए और अपने क्लेम नंबर से वेबसाइट पर लॉगिन कर लीजिए।
- लॉगिन करने के बाद एक आपको एक ओटीपी मिलेगा उसे वहाँ भरकर सत्यापन को पूरा कर लीजिए।
- और फिर अब वहाँ दिए गए वैलिडेट के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।
- इसके बाद आपका री सबमिशन फॉर्म आपके स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- अब उसमे नाम, निवेश की सारी जानकारी को सही सही भर दीजिए।
- और फिर जरूरी दस्तावेज जैसे आधार, निवेश का सबूत स्कैन करके अपलोड कर दीजिए।
- इतना करने के बाद अब अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
- और फिर फॉर्म सबमिट होने के बाद आप उसका प्रिंटआउट निकालकर रख लीजिए।