Ladli Behna Yojana 3rd Round Date : लाडली बहना योजना का तीसरा चरण कब शुरू होगा इस बात को लेकर राज्य की लाखों महिलाएं परेशान है। अगर आप भी लाडली बहना योजना के तीसरे चरण का इंतजार कर रही हैं तो आज हम आपके लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं।
लाडली बहना योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए का किस्त दिया जाता है। लाडली बहना योजना के पहले एवं दूसरे चरण में सफलतापूर्वक आवेदन हो जाने के पश्चात अब तीसरे चरण का शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा।
तीसरे चरण में राज्य की वंचित महिलाएं आवेदन फॉर्म भर कर लाभ ले सकेंगी। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही तीसरा चरण का शुरूआत किया जाएगा तीसरा चरण का शुरुआत होने के साथ ही महिलाएं आवेदन फॉर्म भरकर योजना का लाभ ले सकती है।
ऐसे में यदि आप मध्य प्रदेश राज्य की रहने वाली महिला है और आप इस योजना का लाभ लेना चाहती है तो उसके लिए आपको तीसरे चरण में आवेदन करना होगा। तीसरे चरण में आवेदन आपको किस प्रकार से करना है तथा तीसरे चरण का फॉर्म कब से भरे जाएंगे? इसकी संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में नीचे दी गई है।
लाडली बहना योजना का तीसरा चरण कब शुरू होगा?
लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही राज्य के वंचित महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत वर्तमान समय में राज्य की 1.29 करोड़ लाभार्थी महिलाओं को सरकार द्वारा हर महीने 1250 रुपए दिए जाते हैं।
राज्य की महिलाओं को अब तक 14वीं किस्त की राशि प्राप्त हो चुकी है। इसके बाद 15वीं किस्त की राशि जल्द ही महिलाओं को प्राप्त होने वाली है। लेकिन राज्य में ऐसी लाखो महिलाएं हैं जो लंबे समय से इसके तीसरे चरण का इंतजार कर रही है क्योंकि उन्हें अभी तक योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।
ऐसी महिलाओं के लिए सरकार तीसरे चरण का शुरुआत करेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लाडली बहना योजना के तीसरे चरण का शुरुआती सरकार रक्षाबंधन में करने जा रही है जिसमें राज्य की महिलाएं आवेदन फॉर्म भरकर लाभ सकेंगी।
Ladli Behna Yojana Online Registration
रक्षाबंधन पर मिलेगा लाडली बहनों को बड़ा तोहफा
मध्य प्रदेश सरकार लाडली बहना योजना के अंतर्गत राज्य की महिलाओं को रक्षाबंधन के अवसर पर बड़ी खुशखबरी देने जा रही हैं। पिछले वर्ष रक्षाबंधन के अवसर पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने लाडली बहना योजना की राशि को ₹1000 से बढ़कर ₹1200 किया था।
इसी प्रकार से रक्षाबंधन के अवसर पर वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के द्वारा महिलाओं को बड़े उपहार देने की संभावना है। आने वाले समय में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के द्वारा लाडली बहना योजना के किस्त की राशि में बढ़ोतरी कर ₹1500 करने की तैयारी चल रही है।
इसके अलावा रक्षाबंधन के अवसर पर सरकार तीसरे चरण का भी शुरुआत करेगी जिसमें राज्य के वंचित महिलाएं आवेदन कर इस योजना का लाभ ले पाएंगी। हालांकि सरकार ने अब तक इस पर कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि रक्षाबंधन के अवसर पर तीसरे चरण का शुरुआत और लाडली बहना योजना की राशि में बढ़ोतरी होगी।
लाडली बहना योजना तीसरे चरण के लिए पात्रता
- लाडली बहना योजना के तीसरे चरण में राज्य की वे महिलाएं आवेदन करने के लिए पात्र है जो पहले एवं दूसरे चरण में आवेदन नहीं कर पाई है।
- इसके अलावा राज्य की ऐसी वंचित महिलाएं जिसने पहले एवं दूसरे चरण में आवेदन किया था लेकिन अभी उन्हें लाभ नहीं मिल रहा है वह तीसरे चरण में आवेदन कर सकती है।
- मध्य प्रदेश राज्य की मूल निवासी महिला जिसका उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच है वह तीसरे चरण में आवेदन के लिए पात्र होगी।
- अगर महिला के परिवार के पास 5 एकड़ से कम भूमि है तो ही वह महिला तीसरे चरण में आवेदन कर सकती है।
लाडली बहना योजना के तीसरे चरण के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जमीन संबंधित दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
लाडली बहना योजना तीसरे चरण का फॉर्म कैसे भरे?
लाडली बहना योजना तीसरे चरण का फॉर्म कैसे भरे जाएंगे अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है तो बता दे कि पहले एवं दूसरे चरण में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना का फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से भरा गया था। इसी प्रकार से तीसरे चरण में भी लाडली बहना योजना का फॉर्म भरा जाएगा।
तीसरे चरण के आवेदन के लिए सरकार द्वारा जगह-जगह पर कैंप लगाए जाएंगे जहां जाकर महिलाएं आवेदन फॉर्म भर सकती है। आवेदन फॉर्म भरने के लिए आपको आप ऊपर बताए दस्तावेजों के साथ कैंप में जाना है जहां से आपको लाडली बहना योजना का फॉर्म मिलेगा जिसको भर कर जमा कर देना है।