झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाला है, चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टिया नई-नई योजना को शुरू करने की घोषणा कर रही है। हाल ही में बीजेपी पार्टी के द्वारा झारखंड निवासियों के कल्याण के लिए 5 नई योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है।
इन 5 योजनाओं के नाम लक्ष्मी जोहार योजना, गोगो दीदी योजना, घर साकार योजना, युवा साथी भत्ता योजना, सुनिश्चित रोजगार गारंटी योजना है। इन योजना के अंतर्गत झारखंड राज्य के सभी वर्ग के लोगों को सरकार विशेष सुविधा प्रदान करेगी। योजनाओं का लाभ पाने के लिए सबसे पहले तो आपको उनकी विशेष जानकारी होना आवश्यक है।
झारखंड में शुरू होने जा रही इन 5 योजना का लाभ आप आपको कैसे मिलेगा? तथा इन योजनाओं से क्या-क्या लाभ मिलेंगे? इसकी संपूर्ण जानकारी हमने नीचे लेख में विस्तार पूर्वक बताया है।
5 New Scheme will Start in Jharkhand
बीजेपी के द्वारा हाल ही में 5 नई योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है। यदि विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनती है तो इन योजना को लागू किया जाएगा और राज्य के नागरिकों को लाभ प्रदान किया जाएगा। तो यदि आप बीजेपी के द्वारा जारी किए गए 5 योजनाओं की जानकारी पाना चाहते हैं तो इसकी संपूर्ण जानकारी हमने नीचे विस्तार से बताया है।
लक्ष्मी जोहार योजना
लक्ष्मी जोहर योजना घरेलू महिलाओं के लिए है जिन्हें पीएम उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन प्राप्त हुए हैं, ऐसी महिलाओं को सरकार द्वारा ₹500 में एलपीजी गैस सिलेंडर दिए जाएंगे और साल में 2 मुफ्त सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे।
गोगो दीदी योजना
गोगो दीदी योजना झारखंड राज्य की महिलाओं एवं बेटियों के लिए शुरू की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत 15 वर्ष से लेकर 50 वर्ष से के बीच की महिलाओं और बेटियों को सरकार द्वारा हर महीने ₹2100 की वृत्तियां सहायता राशि प्रदान की जाएगी। ये सहायता राशि हर महीने 11 तारीख तक महिलाओं बेटियों को प्राप्त होगी।
घर साकार योजना
घर साकार योजना के अंतर्गत झारखंड राज्य के गरीब एवं बेसहारा परिवार जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है उन्हें घर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। घर साकार योजना के अंतर्गत झारखंड के 21 से लाख गरीब और जरूरतमंद परिवारों को पक्का मकान सरकार द्वारा दिया जाएगा, साथ ही इसमें घर निर्माण हेतु बालू मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही इसमें जल कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे।
सुनिश्चित रोजगार गारंटी योजना
- सुनिश्चित रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत अगले 5 वर्षों में राज्य के 5 लाख स्वरोजगार दी जाएगी।
- 2.87 लाख खाली सरकारी पदों के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती
- पहले कैबिनेट बैठक में ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिससे नवंबर 2025 तक 1.5 लाख भर्ती पुरी हो।
- एवं वार्षिक परीक्षा कैलेंडर
युवा साथी भत्ता योजना
झारखंड राज्य के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं के लिए युवा साथी भत्ता योजना का शुरूआत किया जाएगा जिसके अंतर्गत राज्य के स्नातक या स्नाकोत्तर पास युवा साथियों को 2 वर्षो की अवधि के लिए प्रत्येक माह ₹2000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।