Without CIBIL Score Loan App: बिना सिबिल स्कोर के 50,000 रूपये तक का लोन मिलेगा, जाने पूरा प्रोसेस

Without CIBIL Score Loan App: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में जब भी किसी को पैसों की ज़रूरत होती है, तो सबसे पहले दिमाग में बैंक का ख्याल आता है। लेकिन बैंक से लोन लेना मतलब कागजों का ढेर, चक्कर पे चक्कर और सबसे बड़ी टेंशन – सिबिल स्कोर।

अब सोचिए अगर सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है या आपका कोई स्कोर ही नहीं है, तो फिर? क्या लोन मिलना नामुमकिन है बिलकुल नहीं! अब ज़माना बदल गया है। अब बिना सिबिल स्कोर के भी आपको 50,000 रूपये तक का पर्सनल लोन मिल सकता है और वो भी मोबाइल एप से, वो भी बिना किसी गारंटी के और पूरा प्रोसेस ऑनलाइन के।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस आर्टिकल में हम आपको एकदम साफ-साफ और सरल भाषा में बताएंगे कि कौन-कौन से ऐप बिना सिबिल स्कोर के लोन दे रहे हैं, कैसे आप अप्लाई कर सकते हैं, क्या-क्या दस्तावेज लगेंगे और किन बातों ध्यान रखना ज़रूरी है तो लेख में आखिर तक बने रहे।

CIBIL Score क्या है?

सिबिल स्कोर एक नंबर होता है जो आपकी लोन लेने की “औकात” बताता है। मतलब आपने पहले कोई लोन लिया है, उसे समय पर चुकाया है या नहीं, कार्ड का बिल समय पर भरा है या नहीं – सबका हिसाब किताब इस स्कोर में होता है। स्कोर जितना ज्यादा, बैंक उतना जल्दी लोन देगा।

अब दिक्कत ये है कि बहुत सारे लोगों ने कभी लोन नहीं लिया, तो उनका कोई स्कोर बना ही नहीं। और कुछ लोगों का स्कोर थोड़ा नीचे है – मतलब वो पहले किसी वजह से लोन या कार्ड की पेमेंट टाइम पर नहीं कर पाए। अब ऐसे में बैंक वाले मना कर देते हैं।

लेकिन यहां अच्छी बात ये है कि अब कई ऐसे फाइनेंस ऐप और कंपनी आ गए हैं जो सिबिल स्कोर को ज्यादा तवज्जो नहीं देते है। उनका कहना है अगर आपकी इनकम है, आधार और पैन है, और मोबाइल नंबर आधार से लिंक है तो आप लोन के लायक हैं।

आधार कार्ड से मिलेगा 5 लाख रूपये तक लोन, यहां से करें आवेदन

Without CIBIL Score Loan App Overview

पोस्ट का नाम Without CIBIL Score Loan App
लोन की राशि3,000 से 50,000 रूपये तक
ब्याज दर12.75% से शुरू
लोन अवधि90 दिन से 12 महीने तक
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
सिबिल स्कोर जरूरी?नहीं

बिना सिबिल स्कोर के 50,000 रूपये लोन कैसे मिलता है?

देखिए, जब आप किसी ऐप या फाइनेंस कंपनी से लोन लेने जाते हैं, तो वो आपकी इनकम, आधार-पैन और बैंक स्टेटमेंट देखकर लोन अप्रूव करते हैं। बहुत सारी कंपनियां अब AI बेस्ड सिस्टम इस्तेमाल कर रही हैं जो आपके मोबाइल की एक्टिविटी, बैंक ट्रांजैक्शन और KYC से आपकी क्रेडिटवर्थिनेस समझती हैं। मतलब अब स्कोर नहीं, आपकी “डिजिटल इमेज” काम आती है।

आपको बस एक अच्छा और भरोसेमंद ऐप चुनना है और अपने मोबाइल से ही अप्लाई कर देना है। आवेदन करने के बाद यदि सब कुछ सही पाया जाता है तो लोन की राशि आपके बैंक खाते में क्रेडिट हो जाएगी और लोन की राशि का उपयोग आप अपने आवश्यक कार्यों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं।

Without CIBIL Score Loan App

भारत में कई ऐसे ऐप्स और कंपनियां हैं जो बिना CIBIL स्कोर के लोन दे रही हैं। इनमें से ज़्यादातर एप RBI और NBFC द्वारा अप्रूव्ड हैं, इसलिए इनके जरिए लोन लेना सुरक्षित भी है –

ऐप या कंपनी का नामब्याज दर
MoneyTap13.99% से
LazyPay13.5% से
SmartCoin13.75% से
Shriram Finance12.75% से
Finable Finance14% से
Home Credit15% से
KreditBee14.5% से

बिना गारंटी पाएं 10 लाख रुपये तक का लोन, ऐसे करें आवेदन

Without CIBIL Score Loan App के लिए पात्रता

बिना सिबिल स्कोर वाले लोन एप्लीकेशन से लोन प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित पत्रताओं को पूर्ण करना होगा –

  • आवेदक का उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 60 साल होनी चाहिए।
  • आवेदक भारत के स्थायी निवासी होना चाहिए साथ ही उसके पास पहचान के आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए।
  • बिना सिबिल स्कोर लोन प्राप्त करने के लिए आवेदक का मासिक इनकम 10,000 रूपये या उससे अधिक होना चाहिए।
  • आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर है, वो चालू और एक्टिव होना चाहिए।
  • आवेदक का पिछला कोई भी लोन बकाया नहीं होना चाहिए साथ ही आवेदक पहले से कहीं डिफाल्टर घोषित नहीं हुआ होना चाहिए।

Without CIBIL Score Loan App के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • 3 या 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर

आधार कार्ड पर 25,000 रुपये का लोन कैसे मिलेगा? पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें

बिना सिबिल स्कोर के लोन आवेदन कैसे करें?

अब सबसे अहम सवाल आवेदन कैसे करें? तो भाई, ये काम बहुत आसान है। आपको बस अपने मोबाइल से एक ऐप डाउनलोड करना है और नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने हैं –

  • लोन आवेदन के लिए सबसे पहले आपको Goggle Play Store से पसंद का कोई लोन ऐप जैसे SmartCoin, LazyPay या MoneyTap डाउनलोड करना है।
  • इसके बाद ऐप को खोलना है और मोबाइल नंबर डालकर OTP से वेरिफाई करना है।
  • अब आपको अपनी बेसिक जानकारी भरना है जैसे – नाम, पता, नौकरी या बिजनेस की डिटेल्स।
  • अब आपको आधार और पैन अपलोड करना है फिर बैंक स्टेटमेंट अपलोड कीजिए।
  • इसके बाद लोन एप्लीकेशन के द्वारा आपको लोन ऑफर किया जाएगा।
  • यहां आपको अपनी आवश्यकता अनुसार लोन की राशि का चयन करना है और फिर “Apply Now” या “Get Loan” जैसे बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको डालकर लोन के आवेदन को सबमिट करना है।
  • सबमिट करने के बाद आपको लोन अप्रूवल की प्रतीक्षा करनी है। जैसे ही लोन अप्रूव हो जाता है लोन की राशि सीधे आपके खाते में आ जाएगी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon