Pradhan Mantri Awas Yojana Eligibility : प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने के लिए अब इन पात्रता को पूर्ण करना होगा, जैसा कि आपका पता है केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का शुरुआत वर्ष 2015 में किया गया था। सरकार जल्द ही पीएम आवास योजना में 2 करोड़ आवास निर्माण का कार्य शुरू करने जा रही है।
ऐसे में देश के ऐसे गरीब परिवार जिन्हे अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है वे आवेदन कर लाभ ले सकते हैं। अगर आप केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको सरकार द्वारा निर्धारित पात्रताओं को पूर्ण करना होगा।
सरकार द्वारा निर्धारित सभी पात्रता को अगर आप पूर्ण करेंगे तो ही पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा। इस पोस्ट में आपको केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं पीएम आवास योजना पात्रता (Pradhan Mantri Awas Yojana Eligibility) के बारे में संपूर्ण जानकारी मिलने वाला है तो आप आर्टिकल में अंत तक बन रहे।
प्रधानमंत्री आवास योजना 2024
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्ष 2015 में पीएम आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) का शुरूआत किया गया था। इस योजना में सरकार पक्का मकान बनाने हेतु 1 लाख 20 हजार से 1 लाख 30 हज़ार रुपए उपलब्ध कराती है। परंतु मिली जानकारी के अनुसार अब सरकार आवास के निर्माण में 2.5 लाख रुपए प्रदान करेगी साथ ही केंद्र सरकार जल्द ही आवास योजना तहत पूरे भारत में 2 करोड़ आवास निर्माण का कार्य शुरू करेगी।
ऐसे में अगर आपके परिवार को अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है तो आप इसके आधिकारिक वेबसाइट में जाकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने हेतू आवेदन कर सकते हैं। यदि आप ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ है तो उस स्थिति में आप ऑफलाइन आवेदन कर भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
यदि आप ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं तो वैसे स्थिति में आपको ग्राम प्रधान या पंचायत सेवक से संपर्क करना होगा जहां से आपको इस योजना का एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त होगा और आपको भरकर जमा करना है। वहीं अगर आप शहरी क्षेत्र के निवासी हैं तो उस स्थिति में आपको अपने क्षेत्र के नगर निगम कार्यालय में जाना है जहां से आपको पीएम आवास योजना का एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा और फॉर्म को आपको भरकर जमा करना है।
सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ 2 करोड़ ऐसे परिवारों को देने जा रही है जो इस योजना के सभी पात्रता को पूर्ण करेंगे। अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी पात्रता को पूर्ण करेंगे तभी आपको आवास योजना का लाभ सरकार देगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार द्वारा निर्धारित किए गए पात्रता नीचे है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रता (Pradhan Mantri Awas Yojana Eligibility)
केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उन परिवारों को केवल दिया जाता है सरकार द्वारा निर्धारित सभी पात्रता को पूर्ण कर रहे होते हैं –
- प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ऐसे परिवारों को दिया जाता है जिनके पास खुद का कोई पक्का मकान पहले से मौजूद नहीं है।
- वहीं अगर परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी या फिर आयकर दाता के साथ जुड़ा हुआ है तो फिर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलता है।
- प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ऐसे परिवारों को दिया जाता है जिनका वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम है।
- अगर परिवार को पहले से किसी अन्य आवास योजना का लाभ मिला है तो फिर लाभ नहीं मिलता है।
- यदि परिवार का कोई सदस्य दिव्यांग है तो आसानी से लाभ मिलता है।
- अगर परिवार श्रमिक वर्ग से आता है तो सरकार द्वारा ऐसे परिवारों को लाभ के लिए पहले प्राथमिकता दी जाती है।
- इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य एवं अल्पसंख्यक परिवार को सरकार लाभ प्रदान करती है।
- इन सब के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों की पूर्ति भी करनी होगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए दस्तावेज (Pradhan Mantri Awas Yojana Documents)
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की पूर्ति करनी होगी जैसे –
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पैन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट
- पासपोर्ट साइज फोटो
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ कैसे मिलेगा? (How to Get Benefit Pradhan Mantri Awas Yojana)
प्रधानमंत्री आवास योजना लाभ अगर आप लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ऊपर बताए गए सभी पात्रता को पूर्ण करना होगा। अगर आप इन पात्रता को पूर्ण कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना है।
आवेदन करने के पश्चात सरकार द्वारा सभी पात्र परिवारों की लिस्ट जारी की जाती है। अगर आपका नाम सरकार द्वारा जारी की जाने वाली लिस्ट में शामिल होता है तो ही आपको सरकार पक्के मकान के निर्माण में आर्थिक मदद प्रदान करेगी।