PM Vishwakarma Loan Yojana: केंद्र सरकार के द्वारा कारीगर और शिल्पकारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुरूआत किया गया है, जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा अधिकतम 3 लाख रुपए तक का लोन सिर्फ 5% ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाता है।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य कारीगर और शिल्पकारों जैसे समुदाय के लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा ऐसे समुदाय के लोगों को प्रशिक्षण दिया जाता है, प्रशिक्षण के दौरान ₹500 प्रतिदिन उपलब्ध कराए जाते हैं। साथ ही प्रशिक्षण पूरा होने के पश्चात सर्टिफिकेट और टूलकिट के लिए ₹15000 भी दिए जाते हैं।
इसके अलावा पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 3 लाख रुपए तक का लोन भी उपलब्ध कराया जाता है। यदि आपने पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत आवेदन कर दिया है और आपका प्रशिक्षण पूरा हो चुका है तो आप 3 लाख रुपए तक का लोन भी पा सकते हैं। 3 लाख रुपए का लोन आप किस प्रकार से आवेदन कर पा सकते हैं? इसकी पूरी जानकारी हमने नीचे दिया है।
PM Vishwakarma Loan Yojana 2024
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत सरकार द्वारा शिल्पकार और कार्यकारी को विभिन्न प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इस योजना के अंतर्गत मुख्यतः 18 प्रकार के पारंपरिक कारीगर और हस्तशील कार्यों को किया गया है जिसमे बढ़ई, लोहार, पत्थर तराशने वाला, सोनार जैसे कारीगर शामिल है।
पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत ऐसे कारीगरों को सरकार द्वारा प्रशिक्षण के साथ-साथ लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। इस योजना में टूलकिट के लिए ₹15000 और 3 लाख रुपए तक का लोन 2 चरणों में मिलते हैं। आप पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत मिलने वाले लोन की राशि से खुद का रोजगार शुरू कर सकते हैं, साथ ही आप किसी कारोबार के साथ जुड़े कर कारोबार को विस्तार कर सकते हैं।
दो चरणों में मिलेंगे लोन की राशि
योजना के अंतर्गत 3 लाख रुपए का लोन 2 चरणों में मिलेगी। पहले चरण में 1 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है जिसकी समय अवधि अधिकतम 18 महीना यानी 1.5 वर्ष का होता है। जबकि दुसरे चरण का लोन पहले चरण के लोन को चुकता करने के पश्चात 2 लाख रुपए तक उपलब्ध कराया जाता है, जिसको चूकता करने का अधिकतम समय 2.5 वर्ष यानी 30 महीने का होता है।
बता दे कि दूसरे चरण में लोन उन कारीगरों को उपलब्ध कराया जाता है जो पहले चरण में लोन की राशि को समय पर चुकता कर देते हैं। इस योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त करने के लिए तथा अपनी व्यवसाय में डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए ट्रेनिंग में भाग लेना होता है।
PM Vishwakarma Toolkit E Voucher
पीएम विश्वकर्मा योजना लोन की खासियत
- पीएम विश्वकर्मा योजना के लोन की सबसे बड़ी खासियत होती है कि इसमें बिना गारंटी के लोन प्राप्त होती है।
- लोन की राशि कारीगर के बैंक खाते में सीधे सरकार द्वारा डाली जाती है।
- योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग और मार्केट लिंकेज सपोर्ट भी प्रदान किया जाता है।
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक
- कारीगर या शिल्पकार प्रमाण पत्र
पीएम विश्वकर्मा लोन योजना आवेदन प्रक्रिया
पीएम विश्वकर्मा योजना लोन प्राप्त करने के लिए सबसे सरल एवं आसान तरीका आप आधिकारिक वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। यदि आप खुद से ऑनलाइन पंजीकरण करने में असमर्थ है तो आप नजदीकि सीएससी केंद्र में जाकर फॉर्म भरवा सकते हैं, जहां आपको आवेदन करने के पश्चात आवेदन की रसीद उपलब्ध कराई जाएगी।