Maiya Yojana 9th 10th Installment Date Release: अगर आप भी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ ले रही हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मंईयां सम्मान योजना के अगले भुगतान की तिथि का अनाउंसमेंट हो चुका है। अब लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में 9वीं और 10वीं किस्त का पैसा कुछ ही दिनों में सीधे ट्रांसफर किया जाएगा, जिन्होंने अपने दस्तावेज सही तरीके से अपडेट करवा रखे हैं और जिनका DBT एक्टिव है।
मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत इस बार भी महिलाओं को दोहरी खुशी मिलने जा रही है सरकार महिलाओं के खाते में ₹5000 की राशि जमा करेगी। अगर आपका DBT चालू नहीं है तो आपके पास अभी भी मौका है कि 2-3 दिन के भीतर इसे एक्टिव करवाने का, क्योंकि बिना डीबीटी के 9वी और 10वीं किस्त की भुगतान प्राप्त नहीं होगा। आइए पूरी जानकारी आसान भाषा में विस्तार से जानते हैं ताकि किसी भी जरूरी अपडेट से आप चूक न जाएं।
Maiya Yojana 9th 10th Installment Date Release Overview
आर्टिकल का नाम | Maiya Yojana 9th 10th Installment Date Release |
योजना | मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना |
लाभार्थी | राज्य की योग्य महिलाएं |
किस्त राशि | 5000 रुपये (2500+2500) |
किस्त जारी तारीख | 7 मई से 15 मई 2025 के बीच |
भुगतान का तरीका | डायरेक्ट बैंक खाते में DBT के माध्यम से |
आधिकारिक वेबसाइट | https://mmmsy.jharkhand.gov.in/ |
Maiya Yojana 9th 10th Installment Date Release
मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने अब तक 8 किस्तों का भुगतान कर दिया है और महिलाएं लंबे समय से 9वी किस्त का इंतजार कर रही है। सत्यापन पूरा न होने के साथ-साथ पोर्टल बंद हो जाने के कारण 9वी किस्त का भुगतान समय पर नहीं हो पाया है। इसी कारण 9वी और 10वीं किस्त का भुगतान मई महीने में किया जाएगा जिसकी तिथि निकलकर आ चुका है।
राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि Maiya Yojana 9th 10th Installment Date Release को 7 मई से 15 मई 2025 के बीच भुगतान शुरू होगा। जिन महिलाओं ने अपना आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक करा लिया है और DBT को एक्टिव कर रखा है, उन्हें किसी भी दिन 5000 रुपये ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। इस बार दो किस्तों का पैसा एक साथ दिया जाएगा। अगर आपका DBT चालू नहीं है तो इसे 2 से 3 दिन के भीतर सही कराना होगा ताकि भुगतान में कोई दिक्कत न आए।
इन जिलों की महिलाओं को आज से मिलेंगे 9वीं किस्त के 2500 रुपये
इन महिलाओं को मिलेंगे 5000 रुपये
Maiya Yojana 9th 10th Installment Date Release के तहत लगभग 45 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में 5000 रुपये एक साथ ट्रांसफर होंगे। इस दौरान महिलाओं को दो किस्तों का पैसा यानी 2500+2500 रुपये दिया जाएगा। इस राशि को पाने के लिए महिला का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना जरूरी है और DBT भी चालू होना चाहिए।
इन महिलाओं को मिल सकते 12500 रुपये
अगर किसी महिला का पिछली किस्तों का पैसा अभी तक नहीं आया है, तो Maiya Yojana 9th 10th Installment के दौरान उन्हें बकाया रकम भी मिल सकती है। उदाहरण के तौर पर अगर आपको जनवरी, फरवरी ओर मार्च महीने की किस्त की राशि नहीं मिली है तो ऐसी स्थिति में आपको बकाया 3 किस्तों के साथ अप्रैल और मई की किस्त एक साथ दी जाएगी इस अनुसार महिलाओं के खाते में ₹12500 जमा होंगे।
9वीं और 10वीं किस्त के लिए जरूरी कार्य
अगर आप चाहती हैं कि Maiya Yojana 9th 10th Installment आपके खाते में आए तो कुछ जरूरी काम अभी पूरे कर लें। सबसे पहले यह देख लें कि आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक है या नहीं। फिर अपने DBT स्टेटस को भी जांच लें कि वह एक्टिव है या नहीं। अगर आपके दस्तावेजों में कोई त्रुटि है जैसे बैंक खाता बंद हो गया है या आधार नंबर गलत अपडेट है तो तुरंत सही करवा लें। इससे भुगतान में कोई देरी नहीं होगी और किस्त का पैसा आपके खाते में आसानी से आ जाएगा।
Maiya Samman Yojana: आखिरी मौका, जल्दी करें ये जरूरी काम, वरना नहीं मिलेगा लाभ
9वीं और 10वीं किस्त का पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के 9वीं और 10वीं किस्त का भुगतान 7 मई से 15 मई के बीच किया जाएगा। इस दौरान जैसे ही आपके खाते में किस्त की राशि जमा होगी आपके मोबाइल पर SMS आ जाएगा। SMS न आने की स्थिति में मंईयां सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर अपना स्टेटस चेक कर जान सकते हैं कि आपको पैसे मिले हैं या नहीं।
वही यदि आप नेट बैंकिंग, फोन पे, गूगल पे, पेटीएम का इस्तेमाल करती है तो इसके जरिए भी आप बैलेंस की जानकारी निकाल कर जानकारी पा सकती हैं कि आपको पैसे मिले हैं या नहीं। एवं सबसे सरल एवं आसान तरीका आप अपने बैंक खाते को अपडेट करा कर जान सकती हैं कि आपको मंईयां सम्मान योजना की राशि मिली है या नहीं, जो आप अपने बैंक ब्रांच में जाकर करवा सकते हैं।