Ladki Bahin Yojana 13th Installment: रक्षाबंधन के खास मौके पर महाराष्ट्र सरकार ने राज्य की लाखों महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के तहत जुलाई महीने की 13वीं किस्त का वितरण शुरू हो गया है। इस बार महिलाओं को एक साथ दो किस्तों का लाभ मिलेगा यानी उनके खाते में कुल ₹3000 की राशी ट्रांसफर की जाएगी।
इसके अलावा सरकार ने राखी के तोहफे के तौर पर साड़ी और अन्य गिफ्ट भी देने की तैयारी की है। महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने खुद इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दी है। इस बार की किस्त दो चरणों में दी जाएगी। अगर किसी महिला के खाते में आज पैसे नहीं पहुंचे हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है, दूसरे चरण में उन्हें राशी मिल जाएगी।
रक्षाबंधन पर महिलाओं को मिलेंगे ₹3000
माझी लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत इस बार की 13वीं किस्त से महिलाओं को सिर्फ ₹1500 नहीं, बल्कि ₹3000 की राशी मिलने जा रही है। वजह ये है कि बहुत सी महिलाओं को पिछली यानी जून महीने की किस्त नहीं मिल पाई थी। ऐसे में अब सरकार उन्हें एक साथ दो किस्तें दे रही है।
महिला और बाल विकास विभाग को सरकार की तरफ से 2880 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है ताकि समय पर राशी ट्रांसफर की जा सके। योजना के तहत सरकार की कोशिश है कि सभी पात्र महिलाओं के खाते में रक्षाबंधन से पहले सहायता की राशी पहुंचा दी जाए।
Also Read :- अगले 48 घंटे में सभी महिलाओं के खातों में जमा होंगे 1500 रूपये
इन महिलाओं को मिलेगा लाभ
माझी लाडकी बहिन योजना का लाभ महाराष्ट्र की उन महिलाओं को दिया जाएगा जो राज्य की स्थायी निवासी हैं और जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपये से कम है। इस योजना में विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता, निराश्रित और अविवाहित महिलाओं को शामिल किया गया है।
साथ ही यह भी जरूरी है कि महिला का बैंक खाता आधार से जुड़ा हो और उसमें डीबीटी (Direct Benefit Transfer) चालू हो, ताकि राशी सीधे खाते में ट्रांसफर हो सके। जिन महिलाओं ने पिछली बार डीबीटी चालू नहीं कराया था, उनके खाते में जून की किस्त नहीं पहुंची थी। इसलिए उन्हें इस बार सावधानी रखनी चाहिए।