7 Biggest Government Scheme in Jharkhand: झारखंड के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा के द्वारा 7 नई योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है जिसके अंतर्गत राज्य के बच्चो से लेकर बूढ़े के साथ-साथ महिलाओं को भी लाभ मिलेंगे। आज के इस लेख में हम आपको भाजपा के द्वारा झारखंड विधानसभा चुनाव के समय राज्य के आम नागरिकों के लिए 7 बड़ी घोषणाओं के बारे में जानकारी देने वाले हैं। अगर आप बीजेपी के द्वारा की गई घोषणाओं की संपूर्ण जानकारी पाना चाहते हैं तो इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें।
7 Biggest Government Scheme in Jharkhand
जैसा कि नवंबर में झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाला है, चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टीया नई नई योजना को शुरू करने की घोषणा कर रही है। बीजेपी के द्वारा हाल ही में कुछ नई बड़ी-बड़ी योजनाओं को शुरू करने की घोषणा की गई है जिसके अंतर्गत राज्य के बच्चों से लेकर वृद्ध, महिलाओं को लाभ मिलेगा। बीजेपी के द्वारा झारखंड में शुरू की गई इन योजनाओं की जानकारी हमने नीचे एक-एक बताया है तो लेख में अंत तक बने रहें।
वृद्ध, विधवा और दिव्यांग पेंशन में बढ़ोतरी
यदि विधानसभा चुनाव के पश्चात झारखंड में भाजपा (BJP) की सरकार बन जाती है तो वृद्ध, विधवा, दिव्यांग पेंशन में बढ़ोतरी किया जाएगा। वर्तमान समय में इन योजनाओं के माध्यम से राज्य के नागरिकों को ₹1000 प्रतिमाह प्राप्त हो रहे हैं, जबकि 23 नवंबर को चुनाव के बाद यदि भाजपा की सरकार बनती है तो पेंशन की राशि को बढ़ाकर ₹2500 प्रतिमाह किया जाएगा।
मातृत्व सुरक्षा योजना
मातृत्व सुरक्षा योजना के अंतर्गत राज्य की गर्भवती महिलाओं को 6 पोषण किट ओर ₹21000 रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। यदि चुनाव के बाद भाजपा की सरकार बन जाती है तो इस योजना को लागू किया जाएगा और इसका लाभ सीधा गर्भवती महिलाओं को दिया जाएगा।
घर साकार योजना
घर साकार योजना के अंतर्गत झारखंड राज्य के 21 लाख गरीब परिवारों को पक्के मकान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अगर चुनाव में बीजेपी की सरकार बनती है तो आने वाले 5 वर्षों में राज्य के 21 लाख गरीब परिवारों को इस योजना से घर की प्राप्ति होगी। साथ ही घर बनाने के लिए मुफ्त में बालू और नल कलेक्शन भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
युवा साथी भत्ता योजना
युवा साथी भत्ता योजना को राज्य के पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू किया जाएगा। राज्य के ऐसे पढ़े लिखे युवा जो यूजी या पीजी तक की पढ़ाई कर लिए हैं और जो आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं उन्हें राज्य सरकार द्वारा अगले 2 वर्षों तक ₹2000 प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी। सरकार से मिलने वाले प्रोत्साहन राशि की मदद से राज्य के युवा आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित होंगे।
लक्ष्मी जोहार योजना
लक्ष्मी जोहार योजना राज्य की घरेलू महिलाओं के लिए है। इस योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे, साथ ही साथ ₹500 में गैस सिलेंडर प्राप्त होगा। इसके अलावा लक्ष्मी जोहर योजना के अंतर्गत हर साल 2 गैस सिलेंडर फ्री में उपलब्ध कराए जाएंगे।
गोगो दीदी योजना
गोगो दीदी योजना के अंतर्गत राज्य की महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। यदि विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनती है तो सरकार बनने की प्रत्येक 11 तारीख को राज्य की महिलाओं को योजना से प्रतिमाह लाभ प्राप्त होगा। चुनाव की समाप्ति के बाद इस योजना की पहली किस्त 11 दिसंबर को जारी की जाएगी।
कृषि आर्शीवाद योजना
जैसा कि आपको पता है आज से 5 साल पहले झारखंड राज्य में कृषि आर्शीवाद योजना का संचालन भाजपा के द्वारा किया जा रहा था जिसके अंतर्गत राज्य के किसानों को प्रति एकड़ जमीन के आधार पर ₹5000 की राशि प्रदान की जा रही थी। विधानसभा चुनाव में यदि फिर से बीजेपी की सरकार बन जाती है तो इस योजना को पुनः लागू किया जाएगा और किसानों को योजना से अधिकतम 25000 रुपए 5 एकड़ जमीन पर उपलब्ध कराए जाएंगे।साथ ही कृषि आर्शीवाद योजना के अंतर्गत ₹3100 प्रति कुंटल धान की खरीदी भी होगी।
निष्कर्ष
ऊपर बताएं इन योजनाओं का शुरुआत झारखंड के विधानसभा चुनाव में यदि भाजपा की सरकार बनती है तो राज्य के आम नागरिकों के लिए लागू किया जाएगा। उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताया गया जानकारी आपको पसंद आया होगा, अगर आप राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी इसी प्रकार से सबसे पाना चाहते हैं तो हमारे साथ टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से जुड़े रहे।