Union Bank Instant Loan: दोस्तों जिंदगी में कभी न कभी ऐसा समय जरूर आता है जब हमें अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है। अगर आप भी तेजी से पैसा जुटाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया UBI लेकर आया है 3 लाख रुपये तक का इंस्टेंट लोन वो भी बिना ज्यादा दस्तावेज झंझट के।
ये नई सुविधा 1 मार्च 2025 से शुरू होने वाली है जो आपकी मुश्किलों को चुटकियों में हल कर सकती है। यूनियन बैंक की ये योजना खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो फटाफट लोन चाहते हैं। चाहे आप नौकरीपेशा हों या अपना बिजनेस करते हों ये लोन आपकी जरूरत को पूरा करने के लिए तैयार है। लेकिन इसके लिए कुछ पात्रता हैं जैसे आपकी इनकम और क्रेडिट स्कोर।
अगर आप इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं तो Ready हो जाइए। लेकिन सवाल ये है कि ये कैसे काम करेगा, कितनी EMI देनी होगी और इसे कैसे अप्लाई करना है इन सारी बातों का जवाब आपको इस लेख में मिलेगा। इसलिए दोस्तों इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
Union Bank Instant Loan Overview
आर्टिकल का नाम | Union Bank Instant Loan |
लोन का नाम | यूनियन बैंक इंस्टेंट लोन |
शुरूआत | 1 मार्च 2025 |
राशि | 50,000 से 3 लाख रुपये तक |
ब्याज दर | 10.50% से 16% प्रति वर्ष |
अवधि | 1 से 5 साल |
ट्रांसफर का तरीका | DBT (बैंक खाते में) |
आधिकारिक वेबसाईट | https://bankofindia.co.in/ |
Union Bank Instant Loan 2025
दोस्तों अगर आपको जल्दी पैसों की जरूरत पड़ी है और आप इमरजेंसी फंड की तलाश में हैं तो यूनियन बैंक ऑफ इंडिया UBI आपके लिए 3 लाख रुपये तक का इंस्टेंट लोन लेकर आया है। ये नई सुविधा 1 मार्च 2025 से शुरू होगी जिसके तहत आप बिना ढेर सारे दस्तावेज जमा किए तुरंत लोन पा सकते हैं।
इस योजना का मकसद है कि ग्राहकों को तेजी से मदद मिले चाहे वो मेडिकल खर्च हो, शादी का खर्चा हो या कोई और जरूरत। इस लेख में हम आपको इस लोन की ब्याज दर, EMI, पात्रता, जरूरी दस्तावेज और आवेदन का पूरा तरीका बताएंगे ताकि आप आसानी से इसका फायदा उठा सकें।
Google Pay से मिलेगा 5 लाख रुपये तक का लोन सीधे बैंक खाते में
Union Bank Loan Interest Rate
यहाँ पर लोन की ब्याज दर और EMI की जानकारी नीचे दी गई है अगर आप 3 लाख रुपये का लोन 5 साल यानी 60 महीने के लिए लेते हैं तो ब्याज दर के हिसाब से आपकी EMI अलग अलग होगी-
ब्याज दर | मासिक EMI | कुल भुगतान (ब्याज सहित) |
10.50% | 6,448 रुपये | 3,86,880 रुपये |
12.00% | 6,673 रुपये | 4,00,380 रुपये |
14.00% | 6,982 रुपये | 4,18,920 रुपये |
16.00% | 7,303 रुपये | 4,38,180 रुपये |
Union Bank Loan की विशेषताएं
ये हैं इस लोन की खास बातें-
- Union Bank से आप 50,000 रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक का लोन अपने जरूरत के हिसाब से ले सकते हैं।
- और इसके लिए ब्याज दर 10.50% से लेकर 16% सालाना है जो आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करेगी।
- तथा लोन चुकाने के लिए आप 12 से 60 महीने यानी 1 से 5 साल तक का समय चुन सकते हैं।
- इसके लिए खास बात यह है की पात्र ग्राहकों को सिर्फ 5 से 10 मिनट में लोन अप्रूवल मिल जाएगा।
- तथा इस लोन को लेने के लिए कोई सिक्योरिटी या गारंटर की जरूरत नहीं होती है।
- और आप यूनियन बैंक की UBI डिजिटल ऐप या वेबसाइट से आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।
केवल आधार कार्ड से पाए 50,000 रूपये तक लोन, ऐसे करें आवेदन
Union Bank Loan Eligibility
Union Bank से Loan लेने लेने के लिए आपको कुछ पात्रता को पूरा करना होगा जो नीचे बताया गया है-
नौकरीपेशा Salaried के लिए-
- Union Bank Loan पाने के लिए आपको भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
- और साथ ही आपका महीने का वेतन कम से कम 20,000 रुपये तक होना चाहिए।
- और ये भी जरूरी है की आपका उम्र 21 साल से 60 साल के बीच तक की हो।
- तथा कम से कम आपको 1 साल का नौकरी का अनुभव होना भी जरूरी है।
- ये भी ध्यान दें की आपका CIBIL स्कोर 700 या उससे ज्यादा होना चाहिए।
स्वरोजगार Self Employed के लिए-
- स्वरोजगार को लोन पाने के लिए उनका सालाना बिजनेस टर्नओवर कम से कम 2 लाख रुपये होने चाहिए।
- और साथ ही इसके लिए उनको कम से कम 2 साल का बिजनेस एक्सपीरियंस होना भी जरूरी है ।
- और सबसे जरूरी बात यह है की आपकी उम्र 21 से 65 साल के बीच की होनी चाहिए।
Union Bank Loan Documents
- आधार कार्ड
- PAN कार्ड
- इनकम प्रूफ
- बैंक स्टेटमेंट
- पासपोर्ट साइज फोटो
3 लाख रुपये का लोन न्यूनतम ब्याज दर पर मिलेगा, यहाँ से करें आवेदन
Union Bank Instant Loan Apply Kaise Kare
UBI डिजिटल ऐप या वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन-
- Union Bank से लोन के लिए आप Android या iOS मे Union Bank Digital App डाउनलोड कर लीजिए।
- और फिर अब आप उस ऐप में अपने UBI खाते से लॉगिन कर लीजिए।
- फिर वहाँ Loans सेक्शन में जाकर Instant Personal Loan के ऑप्शन को चुन लीजिए।
- और फिर वहाँ मांगी गई अपनी जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, इनकम डिटेल्स, PAN नंबर भर दीजिए।
- और फिर वहाँ लोन की राशि और अवधि को चुनकर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दीजिए।
- उसके बाद बैंक आपकी पात्रता चेक करेगा और योग्य होने पर लोन अप्रूव हो जाएगा।
- अप्रूवल के बाद लोन की राशि 24 घंटे के अंदर आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।
यूनियन बैंक शाखा से आवेदन ऑफलाइन प्रक्रिया-
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप अपनी नजदीकी यूनियन बैंक शाखा में जाइए।
- और वहाँ से पर्सनल लोन का फॉर्म लेकर उसे सही सही भर दीजिए।
- फिर जरूरी दस्तावेज जैसे आधार, PAN और इनकम प्रूफ साथ में जमा कर दीजिए।
- बैंक आपकी डिटेल्स चेक करेगा और अप्रूवल के बाद पैसा खाते में डाल देगा।