Maiya Samman Yojana Verification Camp News: झारखंड सरकार की मंईया सम्मान योजना लाखों महिलाओं के लिए एक राहत देने वाली योजना बन चुकी है, लेकिन अगर दस्तावेजों में ज़रा सी भी चूक हो गई तो ₹2500 की किस्त आपके खाते तक नहीं पहुंच पाएगी। कई महिलाओं को अब तक किस्त नहीं मिल पाई है क्योंकि उनका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं है या फिर NPCI मैपिंग पूरी नहीं हुई है।
ऐसे में सरकार ने एक बार फिर से ऐसे लाभुकों के लिए खास वेरिफिकेशन कैंप लगाने का निर्णय लिया है, ताकि किसी भी पात्र महिला को योजना से वंचित न होना पड़े। आज, 2 जुलाई 2025 को खास शिविर लगाए जा रहे हैं जहां आधार सीडिंग, NPCI लिंकिंग और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। यह मौका उन सभी महिलाओं के लिए अहम है जो अब तक लाभ से वंचित हैं और जुलाई में मिलने वाली 10वीं किस्त का इंतजार कर रही हैं।
Maiya Samman Yojana Verification Camp News
अगर आप Maiya Samman Yojana 10th Kist का लाभ लेना चाहती हैं और अब तक आपके दस्तावेजों का वेरिफिकेशन नहीं हुआ है, तो आज आपके पास सुनहरा मौका है। आज यानी 2 जुलाई को झारखंड के लोहरदगा जिले के सभी प्रखंडों और शहरी वार्डों में वेरिफिकेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इन कैंपों में महिलाएं जाकर अपना आधार कार्ड एक्टिवेट करवा सकती हैं, NPCI लिंकिंग करवा सकती हैं और अगर पहले कोई त्रुटि रह गई थी तो उसे सही भी करवा सकती हैं।
कैंप में जाकर लाभुक महिला को अपने साथ जरूरी दस्तावेज लेकर जाना होगा -0जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक और राशन कार्ड। हर पंचायत और वार्ड में जनसेवक, मुखिया और पंचायत सचिव की देखरेख में ये प्रक्रिया पूरी करवाई जा रही है। कैंप का उद्देश्य यही है कि जुलाई की किस्त हर उस महिला को मिले जो पात्र है लेकिन तकनीकी कारणों से वंचित हो रही थी।
2 से 10 जुलाई के बीच लाभुक महिलाओं के खाते में आयेंगे 2500 रूपये
2 से 10 जुलाई के बीच भेजी जाएगी ₹2500 की राशि
सरकार की ओर से साफ कर दिया गया है कि Maiya Samman Yojana May Kist Release के तहत 2 से 10 जुलाई के बीच लाभुकों के बैंक खातों में ₹2500 की राशि भेजी जाएगी। जो महिलाएं आज आधार सीडिंग और NPCI लिंकिंग जैसे जरूरी कार्य पूरे कर लेंगी, उन्हें भी इस बार की किस्त का लाभ मिल सकता है। पहली किस्त की शुरुआत राज्य के 12 जिलों से हो रही है, जहां पहले से ही वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
अगर आपने अब तक मैसेज नहीं पाया है तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप अपनी बैंक पासबुक अपडेट करवा सकते हैं या योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर payment status की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अधिकारियों ने यह भी साफ किया है कि यह किस्त किसी को रोकी नहीं जाएगी यदि दस्तावेज पूरे हों।
योजना का लाभ उन्हीं को मिलेगा जिनके डॉक्यूमेंट सही हैं
Maiya Samman Yojana May Installment के लिए पात्रता को लेकर विभाग ने पहले ही दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। योजना की 10वीं किस्त उन्हीं महिलाओं को मिलेगी जो सभी शर्तों को पूरा करती हैं – महिला की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए, वह झारखंड की निवासी होनी चाहिए और उसके परिवार की सालाना आय ₹2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
साथ ही, परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए और न ही इनकम टैक्स भरता हो। महिला का बैंक खाता सिंगल और आधार से लिंक होना चाहिए तथा NPCI मैपिंग भी पूरी होनी चाहिए। अगर इनमें से कोई भी शर्त अधूरी रह जाती है तो ₹2500 की राशि नहीं भेजी जाएगी। इसलिए जरूरी है कि महिलाएं समय रहते सभी वेरिफिकेशन पूरे करवा लें।