Ladki Bahin Yojana Today New Update: लाडकी बहिन योजना से जुड़ी एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है। यह खबर लाडकी बहिन योजना की लाभार्थी महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। जैसा कि महाराष्ट्र सरकार के द्वारा दिसंबर की किस्त को राज्य की पात्र महिलाओं की बैंक खाते में जमा कर दी गई है। लाडकी बहिन योजना में 2 करोड़ 40 लाख से भी अधिक महिलाओं के बैंक खाते में छठी किस्त की राशि सरकार द्वारा जमा की गई है।
इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली हाल ही में लाखों नई महिलाएं पात्र हो चुकी है। क्योंकि हाल ही में विधानसभा चुनाव समाप्त होने के पश्चात महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा नए आवेदनों की जांच प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस दौरान राज्य की 12 लाख से भी अधिक महिलाओं के आवेदनों को स्वीकृति दी गई और उन्हे लाभ के लिए पात्र घोषित किया गया है।
ऐसे महिलाओं के बैंक खाते में छठी किस्त की राशि भी सरकार द्वारा ट्रांसफर की गई है। परंतु लाडकी बहिन योजना से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है जिसके अंतर्गत कुछ महिलाओं के आवेदन को अयोग्य घोषित कर उन्हें लाभ से वंचित किया जाएगा। लाडकी बहिन योजना के बारे में क्या खबर सामने आई है? इसकी संपूर्ण जानकारी के लिए आप पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें।
दिसंबर की किस्त 1500 रूपये खाते में हो गए जमा
लाडकी बहिन योजना की छठी किस्त का भुगतान राज्य सरकार द्वारा कर दिया गया है। छठी किस्त की राशि सभी पात्र लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में जमा कर दिए गए हैं। अब तक सरकार द्वारा 2 करोड़ 40 लाख से भी अधिक महिलाओं को छठी किस्त का भुगतान किया गया है। जुलाई माह में आवेदन शुरू हुई लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत
अब तक राज्य की 2 करोड़ 63 लाख से भी अधिक महिलाओं ने फॉर्म भरे हैं जिनमें से 2 करोड़ 47 लाख आवेदनों को पात्र घोषित किया जा चुके हैं। राज्य की जिन 12 लाख बहनों ने अपने बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं कराया था और जिन्हें चौथी और 5वी किस्त की राशि नहीं मिली थी उन्हें दिसंबर की किस्त के साथ सभी पैसे एक साथ प्राप्त हो चुके हैं।
लाडकी बहिन योजना की 7वीं किस्त कब मिलेगी, जाने यहां
इन महिलाओं को नहीं मिलेंगे लाभ
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं के आवेदन को फिर से जांच नहीं की जाएगी। लेकिन हाल ही में महिला बाल विकास मंत्री आदिति तटकरे ने कहा है कि अगर किसी लाभार्थी महिला के संबंध में कोई शिकायत आती है तो उसके आवेदन को पहले जांच किया जाएगा और यदि वह महिला लाडकी बहिन योजना के पात्रताओं को पूर्ण नहीं करती है तो उसे आगे से लाभ नहीं मिलेगा।
ऐसी महिलाओं के आवेदन को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिती तटकरे ने साफ कर दिया है कि आवेदन को तब तक जांच नहीं किया जाएगा, जब तक उसके खिलाफ कोई शिकायत नहीं आती है। परंतु शिकायत आने के बाद आवेदन को जांच किए जाएंगे और महिलाएं पात्र न होने पर उसे लाभ से वंचित कर दिया जाएगा।
आवेदन चेक करने पर वैसे महिलाओं के आवेदन को रिजेक्ट किया जा सकता है जिनके परिवार का वार्षिक आय हाल ही में 2.5 लाख रूपए से अधिक बढ़ गया है। साथ ही जिन महिलाओं के परिवार के पास 4 पहिया वाला वाहन है, इसके अलावा जिन्होंने भी अंतरजातीय विवाह किया है वह लाडकी बहिन योजना के लिए योग्य नहीं है।
लाडकी बहिन योजना के लिए पात्रता
लाडकी बहिन योजना के निम्नलिखित पात्रता को पूर्ण करने वाली महिलाओं को लाभ मिलेंगे –
- ऐसी महिला जिसके परिवार का वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम है।
- महिला के परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता का हिस्सा नहीं है।
- महिला के परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में कार्यरत नहीं है।
- महिला गरीब रेखा के अंतर्गत जीवन यापन करती है।
- महिला के परिवार के पास 4 पहिया वाला वाहन (ट्रैक्टर को छोड़कर) नहीं है।
- महिला अन्य किसी पेंशन योजना का लाभ नहीं ले रही है।
- आवेदक महिला का बैंक खाता आधार से लिंक है तो वह इसके लिए पात्र है।