Ladki Bahin Yojana 8 Installment Released: देशभर में महिलाओं को आर्थिक रूप से सहायता देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं और महाराष्ट्र सरकार की माझी लाडकी बहिन योजना उन्हीं में से एक है। इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ताकि वे अपनी जरूरत को पूरा कर सकें और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकें।
अब सरकार ने लाड़की बहिन योजना की 8वीं किस्त जारी करने का फैसला लिया है जिससे लाखों महिलाओं को सीधा फायदा मिलेगा। फरवरी महीने की यह किस्त कई बार में जारी की जाएगी क्योंकि राज्य में लाभार्थी महिलाओं की संख्या काफी अधिक है। ऐसे में कई महिलाओं के मन में यह सवाल है कि 8वीं किस्त का पैसा कब आएगा कौन सी महिलाएं इसके लिए पात्र होंगी और किन्हें यह लाभ नहीं मिलेगा।
यदि आप भी इस योजना से जुड़ी हैं और अपनी किस्त की जानकारी प्राप्त करना चाहती हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। यहां आपको 8वीं किस्त से जुड़ी हर जरूरी जानकारी मिलेगी साथ ही यह भी जानेंगे कि यदि पैसा नहीं मिला तो आप कैसे अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।
Ladki Bahin Yojana 8 Installment 2025
महाराष्ट्र सरकार की माझी लाडकी बहिन योजना Mazi Ladki Bahin Yojana का उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक सहायता देना है। इसके तहत 21 से 65 वर्ष की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और गरीब अविवाहित महिलाओं को हर माह 1500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
यह राशि डीबीटी Direct Benefit Transfer के जरिए सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। इस योजना से लाखों महिलाओं को अब तक लाभ मिल चुका है। अब तक जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर और जनवरी की कुल 7 किस्तों में 10,500 रुपये दिए जा चुके हैं और अब महिला एवं बाल विकास विभाग फरवरी माह की 8वीं किस्त जारी करने जा रहा है।
इस बार किस्त का भुगतान तीन से चार बार में किया जाएगा क्योंकि 2.41 करोड़ महिलाओं को एक साथ भुगतान करना संभव नहीं है। सरकार 24 फरवरी से पहली किस्त जारी करेगी जिसमें पहले बार में 1 करोड़ महिलाओं के खातों में 1500 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे और बाकी बची महिलाओं को दूसरे और तीसरे बार में भुगतान मिलेगा।
55 हजार महिलाओं के आवेदन निरस्त, नहीं मिलेगी आठवीं किस्त, जल्दी देखें नया अपडेट
लाड़की बहना योजना 8वीं किस्त के लिए पात्रता
- योजना 8वीं किस्त पाने के लिए महिला का आवेदन माझी लाडकी बहिन योजना के तहत APPROVED होना चाहिए।
- और साथ ही उस लाभार्थी महिला की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 65 वर्ष तक की होनी चाहिए।
- और यह भी धीं रहे कि उस महिला का परिवार आयकरदाता Income Tax Payer या सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
- तथा उस लाभार्थी के पास आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता होना चाहिए और डीबीटी करने का ऑप्शन चालू होना चाहिए।
- और यह भी ध्यान दें कि उस महिला के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- और सबसे जरूरी बात यह है कि उस लाभार्थी के परिवार में चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
फरवरी में इन महिलाओं को नहीं मिलेगा पैसा
इस बार महाराष्ट्र सरकार ने 5 लाख महिलाओं को अपात्र घोषित किया है यानी इन महिलाओं को अब इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। दरअसल सरकार ने पाया कि कुछ महिलाओं ने गलत दस्तावेजों और गलत जानकारी के आधार पर इस योजना का लाभ उठाया है।
जनवरी माह की किस्त के बाद सरकार ने लाभार्थियों के दस्तावेजों की जांच के निर्देश दिए थे। इसके बाद पात्र और अपात्र महिलाओं की सूची तैयार की गई। जिन महिलाओं ने योग्यता नियम पूरे किए हैं उन्हें योजना का लाभ मिलता रहेगा लेकिन जिनके दस्तावेज गलत पाए गए उन्हें इस बार किस्त नहीं दी जाएगी।
क्या तीसरे चरण में महिलाओं को 2100 रुपये मिलेंगे, अब हो गया नया आवेदन शुरू
Ladki Bahin Yojana 8 Installment Status Check Kaise Kare
अगर आपको माझी लाडकी बहिन योजना की 8वीं किस्त का पैसा नहीं मिला है तो आप ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकती हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
- Ladki Bahin Yojana 8 Installment Status Check करने के लिए आप सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए।
- और फिर वहाँ इस योजना का वेबसाइट ओपन हो जाएगा उसके बाद आप अर्जदार लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।
- फिर अब वहाँ आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर वेबसाईट पर लॉगिन कर लीजिए।
- पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद Application Made Earlier के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।
- इतना करने के बाद अब आप अपने आवेदन की स्थिति Status देख सकते हैं।
- 8वीं किस्त के स्टेटस के लिए Action विकल्प में रुपया चिन्ह पर क्लिक कीजिए।
- इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जहां से आप अपनी किस्त की स्थिति चेक कर सकती हैं।