Abua Awas Yojana Amount : झारखंड सरकार राज्य के गरीब परिवारों को 3 कमरों वाला पक्का मकान की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अबुआ आवास योजना का संचालन कर रही है जिसके तहत राज्य के पात्र परिवारों को सरकार घर बनाने में सहायता प्रदान कर रही है।
वर्तमान समय तक अबुआ आवास योजना के पहले चरण में राज्य के 2 लाख के आसपास लाभुकों को पहले किस्त के बाद दूसरा किस्त दिया जा रहा है वहीं जल्द ही झारखंड सरकार “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत अबुआ आवास योजना के नए आवेदक का शुरुआत करने जा रही है।
ऐसे में राज्य के बहुत से लोग हैं जिन्हें जानकारी नहीं है कि सरकार घर निर्माण के 2 लख रुपए तथा मनरेगा के 25840 रुपए कब और कैसे जारी करेगी? इसकी संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में नीचे दी गई है तो आप पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
Abua Awas Yojana Amount
अबुआ आवास योजना का शुरुआत प्रधानमंत्री आवास योजना या अन्य आवास योजना का लाभ न मिलने वाले वंचित परिवारों को 3 कमरों वाला पक्का मकान निर्माण में सहायता प्रदान करने हेतु सरकार द्वारा शुरू किया गया है जिसे वर्तमान समय में संचालन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा किया जा रहा है। इस योजना में सरकार 2 लाख रुपए की राशि 4 किस्तों में राज्य के पात्र परिवारों को उपलब्ध कराती है।
इसके अलावा मनरेगा के तहत भी सरकार मजदूरी के लिए अलग से राशि प्रदान करती है लेकिन बहुत से लाभुकों को ये नहीं पता होता है कि सरकार 2 लाख रुपए की राशि कब और कैसे जारी करेगी? तथा अबुआ आवास योजना के किस्तों को प्राप्त करने के लिए क्या–क्या करना होगा? अगर आपको भी इसकी जानकारी नहीं है तो इसकी विस्तृत जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं।
अबुआ आवास योजना में मिलने वाला पैसा
अबुआ आवास योजना के तहत झारखंड सरकार 3 कमरों वाला पक्का मकान निर्माण तथा एक किचन, एक वारंडा के लिए 2 लाख रुपए 4 किस्तों में जारी करती है। पहली किस्त में सरकार 15% राशि उपलब्ध कराती है जिसमें ₹30000 मिलते हैं। वहीं दुसरे किस्त में सरकार 25% जारी करती है जिसमें ₹50000 प्राप्त होते हैं। वहीं तीसरे किस्त में 50% यानी ₹100000 मिलेंगे।
वहीं आखिरी किस्त में 10% यानी ₹20000 मिलेंगे। इसके अलावा अबुआ आवास योजना में सरकार मनरेगा के तहत किस्तों के रूप में 25840 रुपए भी उपलब्ध कराती है। अगर आप सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले इस राशि को प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको क्या क्या करना होगा? इसकी जानकारी नीचे है।
पहली किस्त 30 हज़ार रुपए कब और कैसे मिलेंगे?
अबुआ आवास योजना पहली किस्त की राशि झारखंड सरकार राज्य के पात्र लाभुकों की बैंक के खाते में उस वक्त ट्रांसफर करती है जब सभी जरूरी कार्य पूरे हो गए होते हैं, जैसे आवेदन के पश्चात वेरिफिकेशन फिर लिस्ट में नाम आना !
लिस्ट में नाम आने के बाद सरकार पहले किस्त की की राशि ट्रांसफर करती है। पहले किस्त में सरकार 15% यानी ₹30000 लोगों के बैंक खाते में भेजती है जिसमें प्लिंथ लेवल का कार्य पूरा करना होता है। इसके पश्चात सरकार दूसरे किस्त की राशि लाभुकों के बैंक खाते में भेजती है।
दूसरी किस्त के 50 हज़ार रुपए कब और कैसे मिलेंगे?
अबुआ आवास योजना की दूसरी किस्त में सरकार 25% यानी ₹50000 लाभुकों के बैंक खाते में DBT के तहत ट्रांसफर करती है। दूसरी किस्त की राशि प्राप्त करने के लिए पहले किस्त के पैसे मिलने के बाद जरूरी कार्य को पूरा करके जिओ टेक करना होता है।
इसके बाद सरकार दूसरे किस्तों में ₹50000 लाभुको के बैंक खाते में ट्रांसफर करती है। इस ₹50000 की मदद से लिल्टन तक के कार्य को पूरा करना होता है।
तीसरी किस्त 1 लाख रुपए कब और कैसे मिलेंगे?
अबुआ आवास योजना के तहत तीसरी किस्त में सरकार 50% यानी की ₹100000 लाभुको के बैंक खाते में ट्रांसफर करेंगी। तीसरी किस्त के एक लाख रुपये सरकार लाभुको के बैंक खाते मे उस वक्त ट्रांसफर करेगी जब दूसरे किस्त की राशि मिलने के पश्चात लिल्टन तक का कार्य पूरा करके जिओ टेक हो चुका होगा।
ये सारी जरूरी प्रक्रिया पुरी होने की पश्चात सरकार 1 लाख रुपए लाभुको के बैंक खाते में भेजेगी। इस 1 लाख रुपए की राशि से ढलाई तक का पूरा कार्य पूरा करना होगा।
चौथी किस्त के 20 हज़ार रुपए कब और कैसे मिलेंगे?
अबुआ आवास योजना की चौथी किस्त में सरकार ₹20000 जारी करेगी, चौथी किस्त के 20 हजार रुपए सरकार उस वक्त जारी करती है जब तीसरी किस्त के बाद ढलाई तक का कार्य पूरा किया हुआ रहता है एवं ढलाई का कार्य पूरा होने के बाद जियो टेक हो चुका होता है। चौथी किस्त की राशि की मदद से घर का पेंट करना तथा दरवाजे, खिड़की इत्यादि लगाने होते है।
अबुआ आवास योजना मनरेगा का पैसा कब और कैसे मिलेगा?
अबुआ आवास योजना के तहत सरकार मनरेगा में 95 दिनों की मजदूरी के लिए 25840 रुपए अलग से उपलब्ध कराती है। मनरेगा के पहले किस्त की राशि सरकार अबुआ आवास योजना के पहले किस्त के 30 हज़ार रुपए मिलने के बाद प्लिंथ लेवल का कार्य पूरा करने के बाद सरकार जारी करती हैं। इसी प्रकार से सरकार हर किस्तों के बाद मनरेगा के तहत भी मजदूरी के लिए किस्त जारी करती है।