Online DBT Link Kaise Kare: देशभर में करोड़ों महिलाओं, किसानों, युवाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें से मंईयां सम्मान योजना और माझी लाडकी बहिन योजना झारखंड और महाराष्ट्र की प्रमुख योजना है। इन योजनाओं के तहत हर महीने महिलाओं के बैंक खातों में सीधे पैसे भेजे जाते हैं। लेकिन इन योजनाओं का लाभ पाने के लिए जरूरी है कि आपका बैंक खाता DBT Link हो।
बहुत से लोगों को यह जानकारी नहीं होती कि आखिर घर बैठे डीबीटी लिंक कैसे करें, जबकि अब यह प्रक्रिया बेहद आसान है। अगर आप मंईयां सम्मान योजना या माझी लाडकी बहिन योजना के लाभार्थी हैं, तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। केवल कुछ दस्तावेजों और मोबाइल नंबर की मदद से आप अपने बैंक खाते को डीबीटी से लिंक कर सकते हैं और घर बैठे अपने राज्य की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
इस लेख में हम आपको Online DBT Link Kaise Kare के बारे में आसान भाषा में समझाने जा रहे हैं कि कैसे पता करें कि डीबीटी लिंक है या नहीं, कैसे ऑनलाइन लिंक करें और किन बातों का ध्यान रखना है। तो अगर आप महाराष्ट्र राज्य की या झारखंड राज्य की महिला है और आप अपने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के पाना चाहते हैं तो लेख में आखिर तक बन रहे।
DBT Link क्यों जरूरी है?
सरकार द्वारा चलाई जा रही इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी महिला का बैंक खाता आधार से जुड़ा हुआ होना जरूरी है। लेकिन अगर आपका खाता डीबीटी से लिंक नहीं है तो पैसा नहीं आएगा, चाहे आपका नाम लिस्ट में हो या सभी दस्तावेज पूरे हों। डीबीटी लिंक से यह सुनिश्चित होता है कि बिना किसी बिचौलिये या देरी के पैसा आपके खाते तक पहुंचे।
सरकार की इन योजनाओं में पात्र महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता दी जाती है, जिससे वे अपनी जरूरतों को पूरा कर सकती है। लेकिन यह तभी संभव होता है जब डीबीटी चालू होगा। डीबीटी का मतलब है Direct Benefit Transfer, जिसमें सरकारी योजना का पैसा सीधे आपके खाते में ट्रांसफर होता है। यह प्रणाली पारदर्शिता, समय की बचत और भ्रष्टाचार से मुक्ति का समाधान है।
DBT Link के फायदे क्या हैं?
अगर आपका बैंक खाता डीबीटी से जुड़ा होता है तो सरकार की तरफ से मिलने वाला पैसा सीधा आपके खाते में आ जाता है। इससे समय और मेहनत दोनों की बचत होती है। आपको किसी ऑफिस में लाइन लगाने या फार्म भरने की जरूरत नहीं होती है।
इसके अलावा डीबीटी लिंक होने से सब्सिडी, छात्रवृत्ति, पेंशन जैसी अन्य सरकारी सुविधाएं भी सीधे मिलती हैं। इससे पारदर्शिता भी बनी रहती है और बीच में कोई धोखाधड़ी की गुंजाइश नहीं रहती है। महिलाएं, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों की, बैंक पर निर्भर न रहकर अपने मोबाइल से ही पैसा चेक कर सकती हैं।
Majhi Ladki Bahin Yojana DBT Status Check
DBT Link करने के लिए जरूरी पात्रता
डीबीटी लिंक करने के लिए सबसे पहले आपका आधार कार्ड एक्टिव होना चाहिए और उससे मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है। इसके अलावा आपके पास एक एक्टिव बैंक खाता होना चाहिए, जिसमें आप योजना के तहत पैसा प्राप्त करना चाहते हैं।
इन योजनाओं में जिनका नाम सूची में है, वे सभी पात्र हैं लेकिन डीबीटी लिंक न होने के कारण पैसा नहीं आ पाता है। इसीलिए पात्रता की शर्तों के साथ-साथ जरूरी है कि आधार-बैंक खाता लिंक सही तरीके से किया गया हो और NPCI के जरिए इसकी पुष्टि भी की जाए।
DBT Link करने के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक या बैंक खाता नंबर
- मोबाइल नंबर
इन दस्तावेजों की मदद से आप घर बैठे NPCI की वेबसाइट से डीबीटी लिंक कर सकते हैं। कोई भी अतिरिक्त दस्तावेज या शुल्क नहीं लिया जाता है।
Online DBT Status Check कैसे करें?
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके खाते में DBT चालू है या नहीं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को एक-एक करके फॉलो करें –
- सबसे पहले आपको NPCI (National Payments Corporation of India) की आधिकारिक वेबसाइट www.npci.org.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होमपेज पर मौजूद “Consumers” सेक्शन में जाना है।
- अब वहां आपको “Aadhaar Mapper Status” नाम का एक विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
- जैसे ही आप उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा।
- इसके नीचे एक कैप्चा कोड दिखाई देगा, जिसे भरकर आप “Check Status” बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) आएगा, जिसे दर्ज करके वेरीफाई करना होगा।
- OTP डालते ही आपके सामने स्क्रीन पर आपके DBT स्टेटस की जानकारी दिख जाएगी।
यदि DBT स्टेटस में “Y” लिखा हो तो इसका मतलब है कि आपका बैंक खाता DBT से लिंक है और आप योजनाओं का लाभ पा सकते हैं, लेकिन अगर “N” लिखा हो तो इसका मतलब है कि DBT चालू नहीं है और आपको उसे लिंक कराना होगा।
2 मिनट में ऐसे करें पता करे DBT चालू है या बंद, यहाँ जाने तरीका !
Online DBT Link कैसे करें?
अगर आपने DBT स्टेटस चेक करने के बाद देखा कि आपका खाता DBT से लिंक नहीं है, तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन माध्यम से अपने आधार को बैंक खाते से जोड़ सकते हैं और DBT सुविधा को चालू कर सकते हैं। DBT लिंक करने के लिए आपको नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करना है –
- DBT Link के लिए सबसे पहले आपको www.npci.org.in वेबसाइट को ओपन करना है और “Aadhaar Seeding/De-seeding” ऑप्शन को सर्च करके उस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आपको “Request for Aadhaar Seeding” विकल्प को सेलेक्ट करना होगा।
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपना आधार नंबर, पूरा नाम, जन्म तिथि, पता और बैंक का नाम जैसी जानकारियां भरनी होंगी।
- बैंक का नाम चुनने के बाद आपको अपना बैंक खाता नंबर दर्ज करना होगा जिसमें आप DBT लिंक करना चाहते हैं।
- इसके बाद “Seeding Type” में “Fresh Seeding” को चुनें ताकि आपका DBT पहली बार लिंक हो सके।
- सारी जानकारी भरने के बाद नीचे दिए गए डिक्लेरेशन बॉक्स पर टिक करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आपने सारी जानकारी सही भरी है।
- फिर आपको कैप्चा कोड दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे दर्ज करके आपको वेरीफाई करना होगा।
- जैसे ही OTP वेरीफाई हो जाएगा, आपकी DBT लिंकिंग रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगी और कुछ ही दिनों में DBT एक्टिव हो जाएगा।