Majhi Ladki Bahin Yojana 7500 Rupees: महाराष्ट्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना चौथी और 5वी किस्त के पैसे महिलाओं के बैंक खाते में जमा होने शुरू हो चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार कुछ महिलाओं के बैंक खाते में ₹7500 की किस्त सरकार द्वारा जमा किए जा रहे हैं
जबकि कुछ महिलाओं के बैंक खाते में ₹3000 जमा किए जा रहे हैं। जिन महिलाओं को ₹7500 की किस्त मिल रही है उनकी लॉटरी लगी हुई है। बहुत सी महिलाएं सोच रही है कि इस योजना के अंतर्गत महिलाओं की बैंक खाते में तो ₹1500 की किस्त जमा की जाती है
लेकिन ₹7500 कैसे जमा हो गए हैं, तो हम आपको बता दें कि हाल ही में राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के अंतर्गत अक्टूबर और नवंबर की किस्त यानि चौथी और 5वी किस्त के पैसे एक साथ जमा करने की घोषणा की गई थी।
जैसा कि राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाला है और विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लगी हुई रहेगी, जिसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा अक्टूबर और नवंबर महीने की किस्त एक साथ महिलाओं के बैंक खाते में भेजी जा रही है।
लाडकी बहीण योजना के किस्त भेजने की प्रक्रिया 6 अक्टूबर से ही शुरू हो चुकी है, इसी कारण कुछ महिलाओं को ₹3000 प्राप्त हो रहे हैं तो कुछ महिलाओं को ₹7500 मिल रहे हैं।
इन महिलाओं को ₹7500 की किस्त मिल रही
माझी लाडकी बहीण योजना के अंतर्गत राज्य की कुछ ही महिलाओं को ₹7500 की किस्त प्राप्त हो रही है, ये पैसे वैसे महिलाओं को मिल रहे हैं जिन्होंने पहले ही आवेदन कर दिया था लेकिन फार्म में गलती या फिर अन्य किसी कारण से उन्हें किस्त के पैसे नहीं मिले थे।
ऐसी पात्र महिलाओं को सरकार द्वारा ₹7500 उपलब्ध कराए जा रहे हैं जबकि पहली, दूसरी और तीसरी किस्त की राशि मिल चुकी महिलाओं को ₹3000 मिल रहे हैं।
दिवाली में महिलाओं को मिलेगा बड़ा तोहफा
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के अंतर्गत दिवाली के मौके पर राज्य के कुछ विशेष श्रेणी की महिलाओं को सरकार द्वारा ₹5500 की किस्त उपलब्ध कराई जाएगी जिसकी घोषणा हो चुकी है।
अक्टूबर और नवंबर की किस्त ₹3000 एक साथ उपलब्ध कराए जाएंगे, साथ ही कुछ विशेष श्रेणी की महिलाओं को 2500 रुपए अलग से दिए जाएंगे, इस प्रकार से दिवाली के बोनस के तौर पर महिलाओं को ₹5500 मिलेंगे।