Abua Awas Yojana Paisa Kab Milega: अब नहीं होगी किस्त में देरी, ग्रामीण विकास विभाग ने जारी किया ऐप

Abua Awas Yojana Paisa Kab Milega: दोस्तों अगर आप झारखंड के उन लाखों लोगों में से हैं जो अबुआ आवास योजना के तहत अपने पक्के मकान का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए किसी बड़ी राहत से कम नहीं। पिछले कुछ समय से इस योजना की किस्तों में देरी की शिकायतें आ रही थीं जिससे लाभुक परेशान थे। कभी पहली किस्त अटकती थी तो कभी तीसरी का इंतजार लंबा हो जाता था।

लेकिन अब ग्रामीण विकास विभाग ने एक ऐसा काम किया है जो इस परेशानी को खत्म करने का वादा करता है। इस बार आपके मकान के लिए पैसा समय पर मिलेगा वो भी बिना किसी टेंशन के। सरकार ने अब एक जियो टैग ऐप लॉन्च किया है जिससे लाभुक खुद अपने घर की प्रोग्रेस को ट्रैक कर सकेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन ये ऐप क्या है, ये कैसे काम करेगा और आपको कब तक पैसा मिलेगा इन सारे सवालों का जवाब आपको इस लेख में मिलेगा। इसलिए दोस्तों इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आप अपने हक का पैसा सही समय पर पा सकें और अपना खुद का घर बनाने का सपना पूरा कर सकें।

Abua Awas Yojana Payment Overview

आर्टिकल का नाम Abua Awas Yojana Payment
योजना का नामअबुआ आवास योजना
शुरूआत15 अगस्त 2023
कुल राशि2 लाख रुपये
किस्तों की संख्या4
लक्ष्य8 लाख मकान 2026 तक
ट्रांसफर का तरीकाDBT बैंक खाते में
नया ऐपजल्द उपलब्ध होगा
आधिकारिक वेबसाईट यहाँ क्लिक करें

Abua Awas Yojana Payment 2025

दोस्तों झारखंड सरकार ने अबुआ आवास योजना को 2023 में शुरू किया था जिसका मकसद गरीब और बेघर लोगों को पक्का मकान देना है। आर्थिक वर्ष 2023-24 में 2 लाख लोगों को इसका लाभ देने का फैसला था और इनमें से ज्यादातर पात्र लोगों को पहली और दूसरी किस्त मिल भी चुकी है। लेकिन इसके बाद तीसरी किस्त का इंतजार लंबा हो गया जिससे लाभुक परेशान थे।

इसके अलावा 2024-25 में सरकार ने 4.5 लाख नए लोगों को शामिल किया जिनका जियो टैग भी हो चुका है। अब ये लोग पहली किस्त का इंतजार कर रहे हैं और पुराने लाभुक तीसरी और चौथी किस्त की राह देख रहे हैं। इस देरी और गड़बड़ी को खत्म करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग ने एक नया काम किया है। विभाग ने Beneficiary Level Geo Tag App लॉन्च किया है जिससे आप खुद अपने मकान की प्रोग्रेस को ट्रैक कर सकते हैं।

पहले किस्तें समय पर नहीं मिलती थीं और गड़बड़ी का पता भी नहीं चलता था। अब इस ऐप से लाभुक अपने खुद के घर को बनाने के लिए घर का जियो टैग कर सकेंगे। ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि ये ऐप किस्तों में अच्छा बदलाव लाएगा और देरी की शिकायतें खत्म करेगा। तो दोस्तों अब इंतजार का समय खत्म होने वाला हैं।

अबुआ आवास योजना किस्त के पैसे नहीं मिले, जाने कारण और कैसे मिलेगा लाभ

लाभार्थियों को मिलेगी वाली राशि

अबुआ आवास योजना के तहत मिलने वाली राशि की जानकारी-

  • अबुआ आवास योजना के तहत सरकार 3 कमरों का पक्का मकान बनाने के लिए कुल राशि 2,00,000 रुपये देती है।
  • और इसी के तहत पहली किस्त मे 30,000 रुपये शुरुआती निर्माण के लिए देती है।
  • तथा दूसरी किस्त मे भुगतान राशि 50,000 रुपये आगे के काम के लिए लिए लाभार्थियों को दिया जाता है
  • साथ ही तीसरी किस्त मे सरकार 1,00,000 रुपये मकान का बड़ा हिस्सा पूरा करने के लिए उनके बैंक खाते मे भेजती है।
  • इसी प्रकार चौथी किस्त मे लाभार्थियों को सरकार 20,000 रुपये फाइनल टच और फिनिशिंग के लिए देती है।
  • इसके अलावा सरकार मजदूरों को 95 दिनों की मनरेगा मजदूरी के लिए 25,840 रुपये अलग से देती हैं।

जानिए कैसे मिलेगी 2 लाख रुपये की चार किस्त

दोस्तों अबुआ आवास योजना में पात्र लाभुकों को 2 लाख रुपये की मदद चार किस्तों में दी जाती है। ग्रामीण विकास सचिव के श्रीनिवासन ने सभी डीसी और डीडीसी को पत्र लिखकर इस योजना को तेजी से लागू करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी JSLPS की ग्राम संगठन VO की मदद ली जा रही है ताकि हर ग्राम पंचायत में मकानों का निर्माण सही तरीके से हो।

विभाग ने ये भी तय किया है कि हर महीने का एक हफ्ता फिक्स होगा जिसमें बुधवार को रोकी गई किस्तों का भुगतान किया जाएगा। इससे लाभुकों को समय पर पैसा मिलेगा और देरी की शिकायतें खत्म होंगी। तो दोस्तों अब हर किस्त सही समय पर आपके खाते में आएगी।

 अबुआ आवास योजना की लाभार्थी सूची जारी, केवल इनको मिलेगा 2 लाख रुपए

अबुआ आवास योजना ऐप, जानिए कैसे करें डाउनलोड

ग्रामीण विकास विभाग ने अबुआ आवास योजना की किस्तों को समय पर और सही तरीके से देने के लिए एक खास Beneficiary Level Geo Tag App तैयार किया है। मनरेगा आयुक्त और नोडल अधिकारी मृत्युंजय कुमार बर्णवाल ने सभी डीसी और डीडीसी को पत्र लिखकर इस ऐप को जल्दी से लाभुकों तक पहुंचाने को कहा है। आप इसे गूगल प्ले स्टोर या अबुआ आवास योजना की ऑफिशियल वेबसाइट aay.jharkhand.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐप डाउनलोड करने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिससे आप इसे इंस्टॉल कर सकेंगे। जियो टैगिंग के लिए अपना मोबाइल नंबर प्रखंड लॉगिन में अपडेट करना जरूरी है। इसके बाद आप खुद अपने मकान का जियो टैग कर सकेंगे और पंचायत सेवक इसे 7 दिनों में सत्यापित करेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon